Saturday , November 23 2024

खेल हो या कोई भी प्रतियोगिता, बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य जरूरी, और उसके लिए जरूरी है…

-केजीएमयू में तीन दिवसीय सौवीं वार्षिक स्‍पोर्ट्स मीट का समापन
-शिक्षक, कर्मचारी व छात्र सभी ने लिया प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने कहा है कि बिना स्वस्थ रहे किसी भी खेल या किसी अन्य प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है। साथ ही उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम, खेलकूद एवं संतुलित एवं पौष्टिक भोजन के सेवन को जरूरी बताया।

प्रो भट्ट आज यहां केजीएमयू प्रांगण में केजीएमयू के 100वीं वार्षिक स्‍पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होकर सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ि‍यों को खेल में शामिल होने के लिए बधाई देते हुए खिलाड़ि‍यों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का आयोजन एसपी ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। केजीएमयू की एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय स्‍पोर्ट्स मीट का उद्घाटन 15 दिसंबर को किया गया था। समापन समारोह में इस खेल प्रतियोगिता के भाग लेने वाले चिकित्सकों, संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

केजीएमयू ऐथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एपी टिक्कू ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि 100 मी0 रेस लड़कों में शुभम कुमार पंत ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर गौरव रामदास और तीसरे स्थान पर अनुपम मिश्रा रहे। इसी प्रकार से 100 मीटर रेस लड़कियों में निकिता चौहान पहले स्थान पर रही तो वर्तिका दुबे ने दूसरा स्थान प्राप्त कि‍या, तीसरे स्थान पर कनक सिंह रहीं।

फैकल्‍टी की 100 मीटर रेस में डॉ अंजनी कुमार पाठक प्रथम स्थान पर रहे तो डॉ बालेन्द्र प्रताप सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर डॉ प्रवीण सामंत और डॉ प्रदीप जोशी रहे। फैकल्‍टी वीमेन 100 मी रेस में डॉ रजमम कुशवाहा प्रथम और डॉ प्रज्ञा पाण्डेय ने दूसरा स्थान तो वहीं डॉ हेमलता ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बैडमिंटन प्रति‍योगि‍ता में सीनियर फैकल्‍टी मेंस सिंगल में डॉ बृजेश ने पहला स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर डॉ शादाब मोहम्मद रहे। बैडमिंटन मेंस डबल में डॉ शादाब मोहम्मद व डॉ बृजेश मिश्रा विजयी रहे जबकि डॉ सोमेंद्र सिंह और डॉ कौशल के अग्रवाल द्वितीय रहे। महिला सिंगल में डॉ प्रज्ञा विजयी रहीं जबकि डॉक्टर माला सागर द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार डिस्कस थ्रो में आशीष चौधरी प्रथम कपिल त्यागी द्वितीय तथा तन्मय तृतीय स्थान पर रहे।

शॉट पुट में फैकल्टी कैटेगरी में डॉ दर्शन बजाज प्रथम, डॉ अंजनी द्वितीय तथा डॉ बालेंद्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार फैकल्‍टी फीमेल कैटेगरी में 100 मीटर की फाइनल में डॉ रश्मि प्रथम, डॉ प्रज्ञा पांडे द्वितीय तथा डॉ हेमलता तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर की लड़कों की दौड़ में शुभम कुमार प्रथम, ऋतिक सैनी द्वितीय तथा अनुपम मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार टेबल टेनिस में सिंगल महिला में डॉ प्रज्ञा पांडे प्रथम व डॉ नीतू निगम द्वितीय रहे। डिस्कस थ्रो फीमेल में फैकल्‍टी में डॉ चंचल प्रथम, डॉ प्रज्ञा द्वितीय तथा डॉ नीतू तृतीय स्थान पर रहे।  टेबल टेनिस सिंगल पुरुष की बात करें तो इसमें डॉ प्रदीप जोशी प्रथम व डॉ राकेश कुमार दीवान द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं पुरुषों डबल टेबल टेनिस में डॉ प्रदीप जोशी व डॉ आनंद श्रीवास्तव प्रथम तथा डॉ राकेश कुमार दीवान व डॉ कौशल किशोर द्वितीय स्थान पर रहे।

कर्मचारी वर्ग में 100 मीटर की फाइनल दौड़ में सौरभ प्रथम, प्रंकुर द्वितीय तथा बनवारीलाल तृतीय स्थान पर रहे। फैकल्टी डिस्कस थ्रो में पुरुषों में डॉ अजय सिंह प्रथम, डॉ अंजनी द्वितीय तथा डॉ बालेंद्र तृतीय स्थान पर रहे।

चली…चली रे पतंग मेरी चली रे…
जी नहीं, केजीएमयू की खेल प्रतियोगिताओं में पतंग प्रतियोगिता शामिल नहीं है, यह तो मस्‍तमौला स्‍वभाव के लिए पहचाने जाने वाले डॉ एपी टिक्‍कू खेलों के बीच खाली समय में वहां उड़ती पतंगों को देख अपने को रोक नहीं पाये और पतंग उड़ाने का अपना शौक पूरा करते हुए पुराने हाथ आजमाये।