Friday , January 23 2026

सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ मां सरस्वती का आशीर्वाद भी जरूरी : ब्रजेश पाठक

-केजीएमयू प्रांगण में वसंत पंचमी पर आयोजित किया गया आनंदोदय समारोह

-मंत्री जयवीर सिंह भी पहुंचे केजीएमयू में वसंत पंचमी पर आयोजित आनंदोदय समारोह में

-फूलों, रंगोली से सजे माँ शारदालय प्रांगण में छायी वासंतिक छटा ने मन को मोहा

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि मां सरस्वती विद्या और संगीत की देवी हैं, ऐसी मान्यता है कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ मां सरस्वती का आशीर्वाद होना भी आवश्यक है।

ब्रजेश पाठक ने यह बात वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज 23 जनवरी को केजीएमयू के सरस्वती मंदिर प्रांगण (माँ शारदालय) में आनंदोदय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर अपने सम्बोधन में कही। आनंदोदय समारोह में उनके साथ उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का भी आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भविष्य में और भी अधिक वैभव और प्रतिष्ठा के साथ आयोजित किए जाने चाहिए। दोनों अतिथियों ने माँ सरस्वती के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण के साथ-साथ भगवान धन्वंतरि के दर्शन का भी आनंद लिया और प्रांगण का भ्रमण किया। कार्यक्रम में माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना, यज्ञ एवं हवन, चित्रकला प्रदर्शनी और पूरे प्रांगण को फूलों की रंगोली से सजाया गया था। यहां की वासंतिक छटा सभी का मन मोह रही थी।

संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और मानवीय परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ बनायें

कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने कहा कि वसंत पंचमी का पावन पर्व ज्ञान, कला और नवचेतना का प्रतीक है, जो हमें विद्या की आराधना, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मेरी केजीएमयू परिवार के सभी सदस्यों से अपेक्षा है कि वे माँ सरस्वती के आदर्शों को आत्मसात करते हुए शिक्षा, चिकित्सा और सेवा के क्षेत्र में निष्ठा, समर्पण और सौहार्द के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और मानवीय परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएं। इस मौके पर केजीएमयू के कई फैकल्टी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।