चिकित्सकों ने निकाली पदयात्रा
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में विश्व गुर्दा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजधानी लखनऊ के अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित लोगों को गुर्दे की बीमारी से बचने के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के आयोजक प्रो नारायण प्रसाद ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित विशेषज्ञों में प्रो एमके मित्रा ने गुर्दे की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। प्रो आरके शर्मा ने गुर्दे की बीमारी में क्या समस्यायें होती हैं और प्रो अमित गुप्ता ने गुर्दे की बीमारी और गुर्दा प्रत्यारोपण के बारे में बताया। पीजीआई के निदेशक प्रो राकेश कपूर ने महिलाओं में होने वाली मूत्र संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। प्रो अनीस के गुर्दा प्रत्यारोपण के बारे में बताया। प्रो एमएस अंसारी ने गुर्दे में बार-बार होने वाली पथरी के बारे में जानकारी दी। डॉ रवि एलहंस ने महिलाओं के लिए सुरक्षित दवाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर एक पदयात्रा भी निकाली गई, जिसमें चिकित्सक व अन्य लोग शामिल रहे।