-तीन सदस्यों में एडीएम, अध्यक्ष आईएमए व अपर पुलिस आयुक्त को किया गया नामित
-क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत गठित किया गया है प्राधिकरण
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ जिले में संचालित होने वाले 50 बेड से ज्यादा वाले अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण का गठन किया गया है।
प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी तथा सचिव के रूप में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नामित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज जारी सूचना में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत गठित प्राधिकरण के सुचारु संचालन के लिए 5 सदस्यों को नामित किया गया है इसमें अध्यक्ष जिला अधिकारी तथा संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे।
प्राधिकरण में 3 सदस्य होंगे, इन सदस्यों में पहले सदस्य अपर जिलाधिकारी पूर्वी, दूसरे सदस्य अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ तथा तीसरे सदस्य के रूप में अपर पुलिस आयुक्त हजरतगंज लखनऊ को नामित किया गया है।