-प्रेमलता पांडेय के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की एसीएस के साथ बैठक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। एएनएम संविदा संघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेंय के नेतृत्व में 11सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की एनेक्सी भवन में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण तथा मिशन निदेशक, एनएचएम एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति के साथ बैठक हुई। बैठक में एएनएम संविदा महिलाओं का नियमित पदों पर समायोजन, समान वेतन, गृह जनपद ट्रांसफर सहित समस्त बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
यह जानकारी देते हुए प्रेमलता पांडेय ने बताया कि समान काम समान वेतन, गृह जनपद महिला कर्मियों का ट्रांसफर, लायल्टी बोनस 7 एवं 10 वर्ष पर,बीमा, वेतन विसंगति दूर कर वेतन वृद्धि, इन्सेंटिव, सहित प्रमुख बिन्दुओं पर समस्याएं समाधान करने का आश्वासन अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने दिया। जिस पर एएनएम संघ ने सहमति जताई। हालांकि नियमित पदो पर समायोजन तथा पेट अनिवार्यता से मुक्ति पर विस्तारपूर्वक बात होने पर भी सहमति नही बनी। एएनएम संघ ने आपस में चर्चा कर इस पर विचार किया कि आगे कैसे इस पर सफलता मिलेगी।
एएनएम संविदा संघ उत्तर प्रदेश, की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय के विशेष प्रयासों के बाद आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, सीमा शर्मा, उपाध्यक्ष पुष्टम राय, स्वाती त्रिवेदी, वंदना राय, महामंत्री सीमा शर्मा, सदस्य सुशीला, डॉली, संरक्षक एसी पी पांडेय प्रमुख रूप में शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times