Monday , July 21 2025

एनेस्थीसिया व ओटी टेकनीशियंस स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अनदेखे लेकिन अति आवश्यक योद्धा

-एसजीपीजीआई में मनाया गया नेशनल एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। 9th नेशनल एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट दिवस 20 जुलाई को संजय गांधी पीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता तथा विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया प्रोफेसर प्रभात तिवारी थे।

यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ एनेस्थीसिया एंड ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट उत्तर प्रदेश के असिस्टेंट सेक्रेटरी धीरज सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि प्रो देेवेन्द्र गुप्ता ने एनेस्थीसिया और ओटी टेकनीशियनों के द्वारा किए गए कार्यों एवं भूमिका को सराहा तथा बताया कि मरीज की सुरक्षा और सर्जरी की सफलता दोनों ही टेक्नीशियन के कुशल योगदान पर निर्भर करते हैं। वास्तव में एनेस्थीसिया और ओटी टेक्नीशियन स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अनदेखे लेकिन अति आवश्यक योद्धा हैं।

प्रो प्रभात तिवारी ने हार्ट सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के चिकित्सक द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली Trans Esophageal Echo उपकरण की रखरखाव में तकनीकी दक्षता के बारे में टेक्निशियन की सराहना की और बताया कि एनेस्थीसिया टेक्नीशियन टीम की वह मजबूत रीड की हड्डी हैं जिनके बिना कोई भी ऑपरेशन सुचारू रूप से नहीं हो सकता है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सरस्वती पूजा और दीप प्रज्ज्वलन करके की। इस अवसर पर मेडिटेक संगठन के महामंत्री सरोज वर्मा, वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेश कुमार, समर बहादुर, लल्लन गुप्ता, सुनील प्रकाश वर्मा और विभिन्न विभागों के सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट विनय प्रताप सिंह, मनोज सिंह, अजय नारायण वर्मा, अभय कुमार झा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.