-अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक से कर्मचारी संघ भी संतुष्ट
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों पर आज अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच सहमति बनी है।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि आज 23 मई को आहूत बैठक में मिशन निदेशक, अपर मिशन निदेशक, वित्त नियंत्रक, महाप्रबंधक मानव संसाधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल शामिल था। कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, महामंत्री योगेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष अम्मार जाफरी, प्रवीण यादव व सचिव विजय वर्मा शामिल रहे।
उन्होंने बताया बैठक में 6 दिसंबर के बिंदुओं पर बनी सहमति को यथाशीघ्र लागू किए जाने के साथ कुछ अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई जिनमें वेतन विसंगति व बीमा जून माह के अंत तक लागू किए जाने एवं इस वर्ष भी म्युच्युअल स्थानांतरण किए जाने पर सहमति बनी है उन्होंने कहा कि संघ रिक्त पद के स्थानांतरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने बताया के जिलों में वेतन भुगतान के लिए बजट आवंटित किए जाने पर संघ के तरफ से अपर मुख्य सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।