-राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत केजीएमयू की डायटीशियंस कर रही हैं जागरूक
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत किंग जॉर्ज चिकित्सा संस्थान और पोषण धारा एसोसिएशन की डायटीशियन के द्वारा गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम लीलावती मुंशी अनाथ आश्रम में आयोजित किया गया।
उत्साह व भावनाओं से भरे इस कार्यक्रम में डायटीशियंस द्वारा किशोरियों को स्वास्थ्य, सफाई और पोषण जानकारियां दी गयीं। वहां मौजूद छोटे बच्चे व किशोर लड़कियां ऐसी भी थीं जो देश के विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई थीं।
इस मौके पर केजीएमयू की डायटीशियंस ने बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कीं, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विजयी बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में केजीएमयू की चीफ डायटीशियन सुनीता सक्सेना के साथ ही सीनियर डायटीशियन मृदुल विभा व विद्या प्रिया और जूनियर डायटीशियंस भावना सिंह, प्रियंका मिश्रा, सौंदर्य रत्न सिंह, काजल तिवारी, अंजली नेगी, शशि सिंह, दिव्यानी गुप्ता, शबनम जान, इरम खान और मंतशा शामिल रहीं।