-विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किये जायेंगे होम्योपैथिक के नामचीन चिकित्सक
-5 एवं 6 नवम्बर को गन्ना संस्थान में आयोजित किया जा रहा है सम्मेलन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। हैनिमैन एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में आठवां दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन 5 नवंबर से गन्ना संस्थान सभागार लखनऊ में किया जा रहा है। इस सेमिनार में जहां होम्योपैथिक विधा में हो रहे शोध, लेख और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले होम्योपैथिक चिकित्सकों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ शिब्ली मजहर ने बताया के इस सेमिनार में देश भर से लगभग 600 से अधिक चिकित्सक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। सोसायटी के सचिव डॉ आशीष वर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के पहले दिन वैज्ञानिक, प्रोफेसर, शिक्षक, चिकित्सक अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इनमें मुख्य रूप से प्रोफ़ेसर एसजेड खान कोलकाता, डॉ आरके सिंह लखनऊ, प्रोफेसर रुचि सिंह जयपुर, डॉ प्रभात श्रीवास्तव रायबरेली, डॉक्टर सुभाष चौधरी कोलकाता, डॉ लिप्पी पुष्पा देबाता रिसर्च ऑफिसर सीसीआरएच, लखनऊ, प्रोफेसर अमित नायक लखनऊ, डॉ गौरांग गुप्ता लखनऊ, डॉ लुबना कमाल, कानपुर, डॉ विनीता द्विवेदी लखनऊ, डॉक्टर अनिल कुमार आगरा, डॉ रवि सिंह लखनऊ शामिल हैं।
उन्होंने बताया अगले दिन 6 नवंबर को मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता प्रोफ़ेसर फारुख जे मास्टर और लुधियाना के डॉक्टर मुकतिन्दर सिंह अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। डॉ आशीष वर्मा ने बताया 5 नवंबर को उद्घाटन सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव आयुष आराधना शुक्ला करेंगी। इनके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलए सत्येंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, निदेशक होम्योपैथी डॉक्टर अरविंद वर्मा शामिल होंगे। इस मौके पर प्रदेश के आयुष स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ जूम के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन सत्र में 6 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को आमंत्रित किया गया है तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा तथा विधायक डॉ नीरज बोरा को आमंत्रित किया गया है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष डॉक्टर शिब्ली मजहर, सचिव डॉ आशीष वर्मा, डॉ अरविंद गौतम, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर चंद्रिका धर, डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉक्टर निशांत श्रीवास्तव, डॉ राजीव कुमार, प्रोफेसर विकास त्रिपाठी, डॉक्टर संदीप कैला, डॉक्टर अरुण वर्मा और डॉ दिव्या वर्मा शामिल हैं।