Monday , September 9 2024

भर्ती बच्‍चों के चेहरों पर तैर उठी मुस्‍कान, जब उपहार देते हुए कहा, मैरी क्रिसमस

-केजीएमयू के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में मनाया गया क्रिसमस का त्‍यौहार

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। बच्‍चों को अति प्रिय क्रिसमस त्‍यौहार की धूम आज यहां केजीएमयू के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में भी दिखायी दी। यहां भर्ती बच्‍चों के बीच अचानक पहुंचकर विभागाध्‍यक्ष डॉ अजय सिंह ने बच्‍चों को टॉफी-चॉकलेट के साथ ही अन्‍य उपहार दिये।

यहां के कर्मचारियों ने जिस वार्ड में बच्‍चे भर्ती हैं, उसे गुब्‍बारों, कागज की पट्टियों आदि से सजाया। बीमारी की चादर लपेटे बच्‍चों ने जब यह सब देखा तो उनके चेहरों पर मुस्‍कान तैर उठी। माहौल को क्रिसमसमय करने के लिए नर्सिंग स्‍टाफ व अन्‍य कर्मियों ने सेंटा क्‍लाज कैप पहनी हुई थी। डॉ अजय सिंह ने भी स्‍टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए उनके साथ फोटो खिंचाई। डॉ अजय ने बताया कि बीमारी की इस घड़ी में बच्‍चों के चेहरों पर खुखी देखने के लिए इस तरह के आयोजन हम लोग करते हैं, पिछले साल भी क्रिसमस पर ऐसा आयोजन किया गया था।