डॉ एवी अरुण आउटस्टैन्डिंग प्रोफेसर एवार्ड से किया गया सम्मानित

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ऑर्थोडोंटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ प्रदीप टंडन को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवा एवं शिक्षण कार्य में दिए गए योगदान के लिए इंडियन ऑर्थोडोंटिक्स सोसाइटी द्वारा वर्ष 2018 के Dr.A.V Arun’s Outstanding Professor Award से सम्मानित किया है। यह अवार्ड डॉ प्रदीप टंडन के साथ कुछ और डॉक्टरों को 7 दिसंबर से 9 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित 53वीं इंडियन ऑर्थोडोंटिक्स के अधिवेशन में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट डॉ मजूदमदार द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ प्रदीप टंडन को 34 वर्षों का बीडीएस एवं एमडीएस में पढ़ाने का अनुभव प्राप्त है। इसके साथ ही इससे पूर्व में किए गए इनके उत्कृष्ट चिकित्सा एवं शैक्षिणक कार्य के लिए वर्ष 2017 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ बीसी राय से सम्मानित किया जा चुका है। अपने शैक्षिणक जीवन में उन्होंने दस विषयों में टॉप करते हुए बीडीएस परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इसके साथ ही डॉ प्रदीप टंडन 100 पब्लिकेशंस पर कार्य भी कर चुके हैं, जिनको प्रकाशित किया जा चुका है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times