Friday , May 9 2025

डॉ सलिल टंडन को एफआरसीएस ग्‍लासगो फेलोशिप

लखनऊ। पूर्वोत्‍तर रेलवे चिकित्‍सालय, चारबाग के यूरोलॉजिस्‍ट डॉ सलिल टंडन को रॉयल कॉलेज ऑफ फि‍जीशियन एंड सर्जन ऑफ ग्‍लासगो एफआरसीएस ग्‍लासगो की सम्‍मानित फेलोशिप प्रदान की गयी है। डॉ टंडन को इससे पूर्व में भी 2015 में एफआरसीएस आयरलैंड से पुरस्‍कृत किया जा चुका है।

 

यह जानकारी डॉ सलिल टंडन ने पत्रकारों को दी। उन्‍होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों से यूरोलॉजी के क्षेत्र में रेलवे चिकित्‍सालय को अपनी सेवायें दे रहे हैं। डॉ टंडन को इससे पहले भी एन्‍ड्रोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कई पुरस्‍कार मिल चुके हैं। इन पुरस्‍कारों में यूपी सरकार का विज्ञान रत्‍न पुरस्‍कार और लखनऊ विश्‍व विश्‍व विद्यालय का विशिष्‍ट पूर्व छात्र पुरस्‍कार मुख्‍य रूप से शामिल हैं।

 

डॉ टंडन ने बताया कि एनबीआरआई एवं आईआईटीआर के वैज्ञानिकों के सहयोग में किये गये लम्‍बे शोध कार्य के बाद किडनी स्‍टोन बीमारी की एक सस्‍ती दवा तैयार कर रहे हैं। इस दवा का जानवरों पर ट्रायल हो चुका है अब केजीएमयू के सहयोग से मनुष्‍यों पर क्लिीनिकल ट्रायल किया जायेगा। इसकी सफलता के बाद शीघ्र ही दवा तैयार किये जाने की आशा है।