Wednesday , May 8 2024

हेल्‍थ सिटी हॉस्पिटल मना रहा स्‍वच्‍छ पर्यावरण सप्‍ताह

लखनऊ। हेल्थसिटी ट्रॉमा सेन्टर एवं सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्णिम परिकल्पना स्वच्छ भारत मिशन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वच्छ लखनऊ श्रेष्ठ लखनऊ’ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु नगर विकास मंत्रालय के आह्वान के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण सप्ताह (26 नवम्बर से 1 दिसम्बर) मनाया जा रहा है।

 

इसी क्रम में स्वच्छता की महत्वता एवं आवश्‍यकता पर जोर देने के लिए आज प्रथम दिवस हेल्थसिटी परिवार के सभी सदस्यों के मध्य एक स्वच्छ वातावरण चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छता को प्रेरित आदर्श वाक्य रचना प्रतियोगिता का मनमोहक आयोजन किया गया।

 

इस प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुये एक से बढ़कर एक अत्यन्त आकर्षक चित्र बनाये व अतिप्रेरक आदर्ष वाक्य रचनाओं की प्रस्तुति की। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई जिसके सदस्य हेल्थसिटी हास्पिटल के निदेशक एवं प्रदेश स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के ब्रान्ड एम्बेसडर डा0 वैभव खन्ना, स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा0 दर्शना कपूर एवं डा0 भावना जैन रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में शीलू प्रथम, रंजीत द्वितीय एवं डा0 आकांक्षा खन्ना व सुश्री निशा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

 

वहीं दूसरी ओर आदर्श वाक्य रचना प्रतियोगिता में कुलदीप कुमार प्रथम, मोहम्मद अरशद द्वितीय एवं डॉ निवेदिता सूर्यवंशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अपनी सुन्दर कलाओं द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी विजेताओं को कमेटी द्वारा हेल्थसिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से को आकर्षक पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।