Saturday , January 31 2026

भारत में हर साल 13 लाख मौतें देने वाली तम्बाकू को हर हाल में छोड़ना ही होगा

-10 में से चार पुरुष व एक महिला करते हैं किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन

-एम्स रायबरेली में आयोजित 7वें राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आह्वान

सेहत टाइम्स

रायबरेली/लखनऊ। स्वस्थ समाज की नींव, तंबाकू मुक्त पीढ़ी से रखी जाती है। तंबाकू मानव शरीर में जहर के समान है। तंबाकू की लत को छोड़ना होगा। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।
शुक्रवार को रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में हर वर्ष लगभग 13 लाख मौतें तंबाकू सेवन से जुड़ी होती हैं। हृदय रोग, कैंसर सी०ओ०पी०डी० और स्ट्रोक के मामलों में तंबाकू एक प्रमुख जोखिम कारक है।
उन्होंने कहा कि तंबाकू नियंत्रण केवल स्वास्थ्य नीति नहीं, सामाजिक नीति है। नियमन, शिक्षा, कर नीति और जन जागरूकता, इनसे ही तंबाकू पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। तंबाकू नियंत्रण स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, राष्ट्रीय मानव पूंजी सुरक्षा नीति है।
डिप्टी सीएम ने जानकारी दी की राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार हमारे देश में लगभग हर दस में से चार पुरुष और लगभग हर दस में से एक महिला किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। चौंकाने वाला यह आंकड़ा बताता है कि तंबाकू हमारी आबादी के एक बड़े हिस्से के स्वास्थ्य को निरंतर प्रभावित कर रहा है।

जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती

डिप्टी सीएम ने कहा कि तंबाकू से जुड़ी बीमारियां एक गंभीर जनस्वास्थ्य चुनौती बनी हुई हैं। तंबाकू का बोझ केवल हमारी स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव डालता है बल्कि यह गरीब और कमजोर वर्ग को गरीबी के दुष्चक्र में और गहराई से धकेल देता है। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी स्वास्थ्य संस्थानों और सामुदायिक स्तर पर तंबाकू नियंत्रण एवं परामर्श सेवाओं को सुधार करने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य हो रहा है।

तंबाकू मुक्त भारत कोई सपना नहीं

डिप्टी सीएम ने कहा कि तंबाकू मुक्त भारत और तंबाकू मुक्त उत्तर प्रदेश, कोई दूर का सपना नहीं है।यह हमारे सामूहिक संकल्प, वैज्ञानिक सोच और नैतिक नेतृत्व से संभव है। हमें आंकड़ों को चेतावनी मानकर निर्णायक कार्य करना होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया वर्चुअल संबोधन

कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वर्चुअल संबोधन भी किया गया। डिप्टी सीएम द्वारा तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर टोबैको फ्री टाइम्स एवं स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली डॉ० अमिता जैन, उप अतिरिक्त महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार डॉ० अविनाश सुनथालिया, सदस्य, राष्ट्रीय सलाहकार समिति डॉ० पी०सी० गुप्ता, निदेशक, तंबाकू नियंत्रण डॉ० जे०एस० राणा, ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन, एम्स, रायबरेली डॉ० भोलानाथ, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ० सौरभ पाल एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।