Tuesday , January 20 2026

केजीएमयू में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज

-पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ ही कई स्थानीय विधायक भी पहुंचे कार्यक्रम में

 

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज 19 जनवरी को सरस्वती मंदिर प्रांगण में खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केजीएमयू के बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की। लगभग 700 लोगों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया।

केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ केके सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा खिचड़ी का पर्व भारतीय समाज में एक पारंपरिक, धार्मिक एवं सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है, विशेषकर उत्तर भारत में। उन्होंने कहा कि खिचड़ी समारोह केवल भोजन का आयोजन नहीं है, बल्कि यह परंपरा, आस्था, सादगी और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो सकारात्मक ऊर्जा के साथ किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत का माध्यम बनता है।

विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल को भी उपस्थित होना था, किंतु भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित कार्य के कारण उन्हें अचानक दिल्ली जाना पड़ा। उन्होंने इस आयोजन के लिए कुलपति को संदेश भेजकर बधाई दी तथा केजीएमयू के निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक जय देवी, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक अमरेश कुमार, विधायक रामचंद्र प्रधान तथा विधायक डॉ. नीरज बोरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.