-अवध इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, असेनी, बाराबंकी में स्थापित हुआ ऋषि साहित्य का 454वां सेट

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘अवध इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, असेनी, बाराबंकी, उ०प्र०’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 454वाँ ऋषि वाङ्मय की स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डॉ० अशोक शर्मा (पुत्र) एवं सुनीता शर्मा (पुत्रवधु) ने अपने माता-पिता स्व० सुशीला शर्मा एवं स्व० शत्रुध्न शर्मा की स्मृति में संस्थान के पुस्तकालय में युग ऋषि वाङ्मय साहित्य भेंट किये तथा उपस्थित संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को अखण्ड ज्योति (हिन्दी) पत्रिका भी भेंट की गयी।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि “ऋषि का सद्साहित्य पीड़ा, पतन से मुक्ति दिला सकता है।” इस अवसर पर उषा सिंह, वी०के० श्रीवास्तव, डॉ० अशोक शर्मा तथा संस्थान के प्रधानाचार्य (अवध लॉ कॉलेज) डॉ० सूर्यभान सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रतिनिधि उमानंद शर्मा, उषा सिंह, वीके श्रीवास्तव, डॉ० अशोक शर्मा, सावित्री शर्मा, सुनीता शर्मा एवं संस्थान के चेयरमैन ऋषि गोयल, वॉइस चेयरपरसन डॉ० रितु गोयल, प्रधानाचार्य (नर्सिंग) पवन कुमार, प्रधानाचार्य (आईटीआई) जितेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य (अवध लॉ कॉलेज) डॉ० सूर्यभान सिंह, नर्सिंग शिक्षक पारुल तिवारी, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times