-कांटे की टक्कर में डॉ श्वेता श्रीवास्तव ने अवैतनिक सचिव पद पर हासिल की जीत
-कार्यकारिणी सदस्यों की तीन सीटों पर डॉ. निशि टंडन, डॉ. सीमा सिंह एवं डॉ. शिल्पी माहेश्वरी निर्वाचित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के चुनाव आज 23 नवम्बर को यहां आईएमए भवन में सम्पन्न हुए। दोनों उपाध्यक्ष पदों पर डॉ प्रांजल अग्रवाल व डॉ गुरमीत सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है, जबकि अध्यक्ष निर्वाचित, अवैतनिक सचिव, संयुक्त सचिव तथा तीन कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान किया गया।
चुनाव अधिकारियों पूर्व अध्यक्ष डॉ आरके सिंह, वर्तमान अध्यक्ष डॉ सरिता सिंह तथा पिछले साल के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार अस्थाना ने चुनाव नतीजों की घोषणा की। घोषित परिणामों के अनुसार जिन पदों पर आज मतदान हुआ उनमें अध्यक्ष निर्वाचित पद पर डॉ संजय सक्सेना और सचिव के पद पर डॉ श्वेता श्रीवास्तव को विजय हासिल हुई। संयुक्त सचिव पद पर डॉ आलोक माहेश्वरी ने सफलता हासिल की जबकि तीन कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. निशि टंडन, डॉ. सीमा सिंह एवं डॉ. शिल्पी माहेश्वरी को चुना गया।
ज्ञात हो अध्यक्ष निर्वाचित पद पर डॉ संजय सक्सेना और डॉ आरबी सिंह, सचिव पद पर डॉ अमित अग्रवाल, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ शाश्वत विद्याधर और डॉ श्वेता श्रीवास्तव ने चुनाव लड़ा। इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर डॉ आलोक माहेश्वरी और डॉ अर्चिका गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्य के तीन पदों छह उम्मीदवार डॉ पीयूष कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ सीमा सिंह, डॉ निशी टंडन, डॉ सरस्वती देवी और डॉ शिल्पी माहेश्वरी मैदान में थे। अवैतनिक सचिव पद पर चुनाव सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर वाला रहा, क्योंकि सचिव के एक पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे।
अपरान्ह दो बजे से शुरू हुआ मतदान शाम करीब छह बजे तक चला। मतों की संख्या के दृष्टिकोण से देखा जाये तो यह चुनाव ऐतिहासिक रहा। इसमें लगभग 400 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आईएमए लखनऊ शाखा के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में वोट पहली बार डाले गये। 25 वर्ष से ले कर 85 वर्ष तक के डॉक्टर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया और लगभग 400 वोट पड़े। चुनाव अधिकारियों डॉ. राकेश कुमार (पूर्व अध्यक्ष), डॉ सरिता सिंह (अध्यक्ष) डॉ. मनोज अस्थाना (निर्वाचित अध्यक्ष) ने इन परिणामों को घोषित करते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हम सभी का उद्देश्य आईएमए को आगे बढ़ाने का होना चाहिये।
हम साथ-साथ हैं परिणाम घोषित होने के बाद ग्रुप फोटोग्राफ में जीते-हारे उम्मीदवार

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times