Sunday , July 20 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर को मिली ऐतिहासिक सफलता पर योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

-महापौर और नगर आयुक्त ने मिले पुरस्कार के साथ लखनऊ में की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

सेहत टाइम्स

लखनऊ। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ में गोरखपुर को हासिल ऐतिहासिक सफलता पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के साथ ही नगरवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की यह उपलब्धि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी इस सफलता के बाद उनसे भेंट करने पहुंचे गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह से मुलाकात के मौके पर की। ज्ञात हो ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ में गोरखपुर को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ की श्रेणी में तृतीय स्थान एवं Garbage Free Cities की श्रेणी में प्राप्त 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने इस पर हर्ष जताते हुए इसे जनपद वासियों की सहभागिता और नगर निगम की प्रतिबद्धता का परिणाम बताया है। उन्होेंने कहा कि यह परिणाम बताता है कि जब प्रशासनिक प्रतिबद्धता, जनसहयोग और तकनीकी नवाचार एक साथ मिलते हैं, तब असाधारण परिणाम संभव होते हैं। मुख्यमंत्री ने इस गति को बनाए रखने का आह्वान किया है।

ज्ञात हो गोरखपुर नगर निगम को बड़ी उपलब्धि के लिए नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोरखपुर के मेयर और नगर आयुक्त को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर देशभर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों और शहरी स्थानीय निकायों को पुरस्कार दिए गए।

महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए जनपदवासियों तथा नगर निगम को बधाई देते हुए कहा कि यह नगरवासियों की सहभागिता और नगर निगम की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सफाई कर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। शहर में अब नालों और सीवर की सफाई मशीनों से होती है और सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण, बीमा और ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे उनका जीवन सुरक्षित और सम्मानजनक हो। सफाईकर्मियों को सफाई मित्र कह कर उनको सामाजिक जीवन में भी सम्मान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.