Wednesday , July 16 2025

परिवार नियोजन में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता

-विश्व जनसंख्या दिवस-2025 पर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने जुग्गौर में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

सेहत टाइम्स
लखनऊ।11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर “ माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही ” थीम के अंतर्गत डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र, जुग्गौर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह, डीन प्रो. (डॉ.) प्रद्युम्न सिंह तथा सी.एम.एस. प्रो. (डॉ.) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का आरंभ कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एस.डी. काण्डपाल के स्वागत भाषण एवं डॉ. विनीता शुक्ला (इनचार्ज, आर.एच.टी.सी.) द्वारा प्रस्तुत स्वरचित कविता से हुई । प्रोफेसर (डॉ.) एस.डी. काण्डपाल ने परिवार नियोजन में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा यह भी बताया कि माता-पिता की शारीरिक व मानसिक परिपक्वता स्वस्थ संतान के लिए अनिवार्य है ।
मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. डॉ.) सी.एम. सिंह ने अपने संबोधन में विश्व की बढती जनसँख्या के दुष्प्रभाव एवं छोटे परिवार के लाभ के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने परिवार नियोजन में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया ।

डॉ. नीलाभ अग्रवाल (जनरल विभाग—सर्जरी) द्वारा पुरुष नसबंदी (वेसेक्टॉमी) पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने वेसेक्टॉमी की प्रक्रिया, इसके दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ को बताया तथा समाज में पुरुष नसबंदी से सम्बंधित फैली भ्रांतियों को दूर किया । उन्होंने बताया कि वेसेक्टॉमी एक सुरक्षित, सरल एवं स्थायी परिवार नियोजन विधि है, जिसमें व्यक्ति सामान्य जीवनशैली बिना किसी रुकावट के जारी रख सकता है ।

इसके पश्चात् दंपत्ति जोड़ों के बीच जनसंख्या नियंत्रण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीता एवं कृष्णा, द्वितीय स्थान प्रीती एवं रिंकू, तृतीय स्थान  हसीना बनो एवं मोहम्मद नसीम ने प्राप्त किया ।

अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए और कार्यक्रम का समापन डॉ. विनीता शुक्ला (इनचार्ज, आर.एच.टी.सी.) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की समस्त फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट्स, जूनियर रेजिडेंट्स एवं स्वास्थ्यकर्मी ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.