-यूपी सरकार के 35 करोड़ पौधरोपण अभियान के तहत केजीएमयू में रोपे गये 100 पौधे
सेहत टाइम्स
लखनऊ। “‘एक पेड़ माँ के नाम’ सिर्फ़ एक थीम नहीं है—यह माताओं और प्रकृति के निस्वार्थ पालन-पोषण के प्रति एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से, केजीएमयू को राज्य के हरित और स्वस्थ भविष्य के निर्माण के मिशन के साथ खड़े होने पर गर्व है।”
यह टिप्पणी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने उत्तर प्रदेश सरकार के दूरदर्शी 35 करोड़ पौधरोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए 9 जुलाई को पौधरोपण के दौरान की। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. प्रोमिला वर्मा ने बताया कि केजीएमयू ने “एक पेड़ माँ के नाम” की भावनात्मक और सार्थक थीम को अपनाया—प्रत्येक पेड़ माँ की पोषणकारी और जीवनदायिनी भावना को समर्पित किया। इस हरित पहल के तहत, केजीएमयू परिसर में कई स्थानों पर 100 पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति विश्वविद्यालय के समर्पण का प्रतीक हैं।

उन्होंने बताया कि पौधरोपण अभियान का नेतृत्व कुलपति द्वारा किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों में रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना गहरवार, दंत चिकित्सा संकाय के डीन डॉ. रंजीत कुमार, छात्रावास प्रोवोस्ट डॉ. रंजना सिंह, डॉ. अर्चना घिल्डियाल, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. प्रोमिला वर्मा और बागवानी प्रभारी डॉ. परवेज शामिल रहे। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक भागीदारी और स्थिरता के मूल्यों के प्रति केजीएमयू की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। विश्वविद्यालय नेतृत्व और समर्पित टीमों की उपस्थिति और समर्थन ने इस पहल को वास्तव में प्रभावशाली बना दिया।

