-विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आयोजित की बेसिक लाइफ सपोर्ट वर्कशॉप
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवसं (7 अप्रैल) के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ एवं एनेस्थीसिया विभाग केजीएमयू लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बेसिक लाइफ सपोर्ट वर्कशॉप Basic Life Support Workshop का आयोजन आईएमए भवन में किया गया। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने के लिए आवश्यक कौशल सिखाना था।


प्रो० रजनी गुप्ता कोर्स डायरेक्टर BLS+ACLS Instructor ने प्रतिभागियों को बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) हृदय गति रुकने, सांस लेने में तकलीफ और अन्य आपातकालीन स्थितियों में तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले बुनियादी कौशल और तकनीकों का एक समूह है। आईएमए लखनऊ इकाई की अध्यक्ष डॉ सरिता सिंह ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आईएमए की कोशिश रहती है कि वे अपने सदस्यों को समय-समय पर कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा जगत की नयी जानकारियों से अवगत कराते रहें। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आज बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला का आयोजन प्रतिभागियों को लोगों की जान बचाने की इस क्रिया को सिखाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि इस तरह की जीवनदायिनी प्रक्रिया को सभी को सीखना अनिवार्य किये जाने का प्रावधान होना चाहिये।
आईएमए लखनऊ के सचिव डा० संजय सक्सेना ने कहा ऐसी कार्यशाला आईएमए में और भी करायी जाती रहेंगी, जिससे जनता को जीवन बचाने में सहायता मिलेगी। डॉ सक्सेना ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के कार्यक्रम में एनेस्थीसिया विभाग के०जी०एम०यू की विभागाध्यक्ष डा० मोनिका कोहली की विशेष उपस्थिति रही। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार अस्थाना, डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ आलोक माहेश्वरी सहित आईएमए के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के प्रशिक्षण से उन्हें जीवन रक्षक कौशल प्राप्त करने में मदद मिली है।
