Friday , January 10 2025

आरपीजी मातृ-शिशु हॉस्पिटल में लगा अस्पताल से निकलने वाले पानी को शुद्ध करने वाला प्लांट

-संस्थान के निदेशक डॉ सीएम सिंह ने किया प्लांट का उद्घाटन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। अस्पताल से निकलने वाले दूषित जल को शुद्ध करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आज 8 जनवरी को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में एसटीपी (80 केएलडी) एवं ईटीपी (10 केएलडी) प्लांट की स्थापना की गयी। इस प्लांट का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो0 (डा) सीएम सिंह द्वारा किया गया।

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रीकेश सिंह, विभागाध्यक्ष ऑब्स एण्ड गायनी डॉ नीतू सिंह, अधीक्षण अभियन्ता यूसी सिंह, कार्यदायी संस्था उप्र आवास एवं विकास परिषद के अधिशासी अभियन्ता उमानाथ शुक्ला, नर्सिंग अधीक्षिका एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित कम्पनी सेवियर एनवायरोटेक के प्रतिनिधि रजनीश सिन्हा ने बताया कि इस प्लाण्ट का कार्य अस्पताल से निकले दूषित जल को शुद्ध करना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.