-केजीएमयू में वार्षिक खेल सप्ताह 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एथलेटिक एसोसिएशन ने 1 दिसंबर को 103वें वार्षिक खेल महोत्सव “द्रोणा” के अंतर्गत मैराथन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य “स्वस्थ भारत खुशहाल भारत” के दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। वार्षिक खेल सप्ताह 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
•1 दिसंबर: मैराथन
•2-3 दिसंबर: पैरामेडिकल छात्रों और संकाय के ट्रैक और फील्ड इवेंट्स
•4 दिसंबर: नर्सिंग छात्रों और संकाय के ट्रैक और फील्ड इवेंट्स
•5 दिसंबर: मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन
•5-7 दिसंबर: मेडिकल और डेंटल छात्रों एवं संकाय के ट्रैक और फील्ड इवेंट्स
इस मैराथन को डीन एकेडमिक्स, डॉ. अमिता जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
यह जानकारी केजीएमयू के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि इस मैराथन में 200 से अधिक छात्रों ने मेडिकल और डेंटल संकाय के सदस्यों के साथ भाग लिया। 6 किलोमीटर लंबी मैराथन एसपी ग्राउंड से शुरू होकर डालीगंज क्रॉसिंग, सीएसआईआर होते हुए परिवर्तन चौक तक पहुंची और फिर वापस एसपी ग्राउंड पर समाप्त हुई।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. आर.ए.एस. कुशवाहा, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष व एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. आर.के. दीक्षित, एथलेटिक एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रो. रश्मि कुशवाहा और अन्य संकाय सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
विभिन्न श्रेणियों में मैराथन के विजेता रहे:
•विकास कुमार पटेल (एमबीबीएस 2020 बैच)
•ऋिद्धि सिंघल (एमबीबीएस 2020 बैच)
•डॉ. कमलेश्वर सिंह
•डॉ. आर.ए.एस. कुशवाहा
•प्रो. रश्मि कुशवाहा
महिला संकाय श्रेणी में डॉ. वंदना सिंह और डॉ. ज्योति जैन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष संकाय श्रेणी में डॉ. अंकुर बजाज और डॉ. मनीष क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
आयोजन समिति के सदस्य, जिसमें एमबीबीएस 2022 बैच के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी गौरव मुंड और उनकी टीम शामिल थी, ने ट्रैफिक पुलिस और संकाय सदस्यों की मदद से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक मैराथन रूट पर दौड़ लगाई, जो अद्वितीय जोश और ऊर्जा का प्रदर्शन था।