Friday , January 3 2025

उत्कृष्ट लेखन व सांस्कृतिक कार्यों के लिए हेमन्त कुमार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित

-अमृत महोत्सव से जुड़ी पांच किताबें लिखीं, 43 सेनानी खोजे

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर लेखन और संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इंजीनियर हेमंत कुमार को अपने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आमंत्रित कर सम्मानित किया। दीक्षांत एवं सम्मान समारोह फरीदाबाद एनसीआर दिल्ली में आयोजित हुआ। इसमें भारत और विदेश से आए अतिथि तथा रिकॉर्डधारक शामिल हुए।

हेमन्त का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में तीन बार दर्ज हो चुका है। आजादी के अमृत महोत्सव में तैंतीस गुमनाम सेनानियों की खोज और लेखन के लिए वर्ष 2022 में पहली बार इनका नाम रिकार्ड बुक में दर्ज हुआ । बाद में इन्होंने दस गुमनाम सेनानियों की और खोज की। फिर अमृत महोत्सव में इससे जुड़ी पांच पुस्तक और नव वर्ष चेतना समिति लखनऊ की पत्रिका नवचैतन्य 2023 का संकलन संपादन करने के लिए दूसरी बार नाम दर्ज हुआ। इनकी परिकल्पना डिजाइन और पहल पर ग्राम फीना में फीना ग्राम कल्याण समिति ने ग्रामवासियों के आर्थिक सहयोग से भव्य सेनानी स्मारक का निर्माण कराया। स्थानीय संस्कृति और इतिहास संवर्धन की दृष्टि से ये अद्वितीय और महत्वपूर्ण कार्य सिद्धि हुए।

हेमन्त कुमार की लिखी पुस्तक चित्रों के झरोखे से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रकाशित होने वाली पहली पुस्तक बनी और इस पुस्तक द्वारा हेमंत का नाम तीसरी बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। असाधारण रिकार्ड बनाने के लिए देश के चुनिंदा 45 रिकार्ड्स होल्डर में हेमन्त कुमार को भी नामित किया गया। गत सप्ताह आयोजित सम्मलेन में हेमन्त कुमार को मेडल सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। हेमन्त कुमार उत्तर प्रदेश में स्थित ग्राम फीना जिला बिजनौर के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली केंद्र सिंचाई विभाग लखनऊ में सहायक अभियंता के रूप में तैनात हैं।

नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया के आमंत्रित अतिथियों ने दीक्षांत समारोह में भाग लिया। वियतनाम रिकॉर्ड्स संगठन (वियत किंग्स) के उपाध्यक्ष डॉ. गुयेन होआंग आन्ह, वियत किंग्स के अंतर्राष्ट्रीय संबंध प्रभाग के प्रमुख गुयेन थी तुओंग वान और वियतनामी सांस्कृतिक मूल्यों के प्रवर्तक कलाकार चू बाओ क्यू तथा नेपाल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुख्य संपादक दीपक चंद्र सेन ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।

समारोह में वियतनाम के नागरिक ट्रान थान तोआन, गुयेन थी हा, ले हुइन्ह माई ट्राम और ले क्यू मिन्ह को असाधारण रिकॉर्ड बनाने के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय नागरिकों में असाधारण रिकॉर्ड बनाने के लिए इंजीनियर हेमंत कुमार को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दिल्ली के विधायक सोमनाथ भारती और फरीदाबाद के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी रहे। सुशील कुमार, बृजेंद्र संखवार, आशीष शर्मा, कृष्णपाल सिंह, दीपक गौतम उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में हेमन्त कुमार के साथ मौजूद रहे। हरेन्द्र कुमार, कमल सिंह, वरुण त्यागी, जय सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह आदि ने हेमन्त कुमार को बधाई दी।

हेमंत कुमार के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों से राकेश चंदोला, रेटविक अग्रवाल, देवांश सिंघल, शर्मिष्ठा चक्रवर्ती, पियाली घोष, डॉ हर्षित तिवारी, राकेश कुमार, आनंद पी शर्मा, बिपिन के शाह, एस सिंधु, काजल बी दानिचा, एंजेलिका दास, कांचरला श्रीमाहितराज, जिधिंक, दौलतराम गुप्ता, सार्थक गोयल, अरुण वाई कुलकर्णी, सैवी सिंह, विशालिनी एनसी, डॉ रंजीत दास, ए धारसिनी, पूर्विका डुंगरवाल, यश शेखर राज जैसे रिकॉर्ड धारक शामिल हुए कमल, जयशा यादव, अतुल कुमार, विजय के देवारख्यानी, पवन बंसल, आशुतोष पाणिग्रही और लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार नायर आदि रिकार्ड बनाने के लिए सम्मानित किये गए।

अश्विनी कुमार चौबे, सोमनाथ भारती इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी भारती दीपक चंद्र इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रबंध संपादक नीरजा रॉय चौधरी ने रिकार्डहोल्डर्स को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान पत्र मेडल और स्मृति चिन्ह भेंट किये। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक वार्षिक पुस्तक और रिकॉर्ड धारकों की कहानियों को प्रदर्शित करने वाली अंग्रेजी और हिंदी दोनों में एक मासिक पत्रिका प्रकाशित करता है। इसमें नामांकित कई रिकॉर्डधारक गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.