Saturday , November 23 2024

नववर्ष का स्वागत रक्तदान शिविर से करेगा लोहिया संस्थान

-पूर्व की तरह पहली जनवरी को जरूरतमंदों को बिना डोनर मिलेगा रक्त/रक्त अवयव

सेहत टाइम्स

लखनऊ। विगत कई वर्षों से डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का रक्तकोष ”नववर्ष” का स्वागत संस्थान के अधिकारी, फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिलकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी, एमबीबीएस छात्र/छात्राओं एवं अन्य के द्वारा रक्तदान करके मनाया जाता रहा है, इस वर्ष भी पहली जनवरी, 2024 को ‘‘नववर्ष” का स्वागत पूर्व वर्षों की भांति किया जायेगा एवं थैलेसीमिया डे केयर सेन्टर में भी नववर्ष का स्वागत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ किया जायेगा। रक्तदान शिविर का उद्घाटन निदेशक द्वारा प्रातः 10 बजे रक्त कोष, हॉस्पिटल ब्लॉक में किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त इसी क्रम में पूर्व वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस दिन ”नववर्ष” के उपलक्ष्य में जनहित एवं मरीजों के हित में बिना किसी प्रतिस्थानी के ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.