-जीसीआरजी ग्रुप के जीसी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में हैं बीएचएमएस की 100 सीटें
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहला निजी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खुल गया है। बख्शी का तालाब क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड पर स्थित जीसी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में इसी वर्ष से 100 सीटों के साथ बीएचएमएस की पढ़ाई शुरू हो रही है।
यह जानकारी देते हुए जीसीआरजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमकार यादव ने बताया कि विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कोर्सेज को संचालित करने वाले हमारे ग्रुप जीसीआरजी को लखनऊ में पहला प्राइवेट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने का गौरव प्राप्त हुआ है। यहां 100 सीटों पर उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे वातावरण में उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज की विशेषताओं की अगर बात करें तो यहां किफायती शुल्क रखा गया है साथ ही कॉलेज के सलाहकार बोर्ड में चेयरमैन डॉ गिरीश गुप्ता के साथ ही अन्य प्रसिद्ध होम्योपैथिक विद्वान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अनुभवी संकाय, हरा-भरा पर्यावरण अनुकूल परिसर, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग छात्रावास, बेहतरीन भोजन और कैफेटेरिया के साथ ही उत्कृष्ट खेल सुविधाएं भी मौजूद हैं।
श्री यादव ने बताया कि वर्तमान में चल रही आयुष काउंसलिंग के जरिए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।