-प्रसव पीड़ा से कराहती महिला पहुंची थी इमरजेंसी में, प्रसव उपरांत शिफ्ट किया शहीद पथ स्थित अस्पताल में

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में पहुंची महिला का इमरजेंसी के ट्राइएज क्षेत्र में सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। आनन-फानन में इमरजेंसी व सर्जरी विभाग के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ द्वारा करायी गयी सफल डिलीवरी के लिए निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद ने प्रशंसा की है।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 16 नवम्बर को अपरान्ह करीब 12.40 पर महिला रेखा को प्रसव पीड़ा के साथ इमरजेंसी लाया गया, चूंकि संस्थान का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग व राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल अस्पताल शहीद पथ पर स्थित है, ऐसे में ऐसी हालत में महिला का वहां तक पहुंचना संभव न होते देख इमरजेंसी में मौजूद टीम ने आपातकालीन स्थिति में वहीं डिलीवरी कराने का फैसला किया। थोड़ी ही देर में रेखा ने एक शिशु को जन्म दिया।
इस बीच संस्थान के शहीद पथ स्थित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग व राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल अस्पताल को कॉल भेज दी गयी थी, जहां पर जच्चा और बच्चा को कुशलतापूर्वक शिफ्ट कर दिया गया। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times