-डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद डीजी ने की कर्मचारी संगठन के साथ बैठक
-दस दिनों में गलत स्थानांतरण रद किये जाने का समय मांगा, आंदोलन समाप्त करने की अपील की
सेहत टाइम्स
लखनऊ। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ लिली सिंह ने आज कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर अनियमित स्थानांतरणों को दस दिन के भीतर निरस्त करने का लिखित आश्वासन देते हुए आंदोलन स्थगित करने की अपील की, जिसे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा स्वीकार करते हुए दस दिन तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है।
उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा ब्रजेश पाठक के हस्तक्षेप के उपरान्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य विभाग में किये गये स्थानांतरण नीति के विरुद्ध स्थानांतरण को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन के सम्बंध में परिषद व संबध संगठनों के पदाधिकारियों के साथ महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में पदाधिकारियों द्वारा पुनः त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण की सूची महानिदेशक को सौंपी गई। महानिदेशक ने सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नीति के विरुद्ध किए गए स्थानांतरण 10 दिन के अंदर निरस्त किए जाएंगे। सरकार व विभाग कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गम्भीर है और अन्य भी जो समस्याएँ हैं, उसे वार्ता के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। वर्तमान परिवेश में प्रदेश की जनता कई संक्रामक रोगों से जूझ रही है, ऐसे में उनकी देखभाल हम सबको मिलकर करनी है। महानिदेशक ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि अगले आंदोलन को स्थगित कर दें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की डॉ निरुपमा दीक्षित निदेशक पैरमेडिकल, डा अनुपमा कटियार निदेशक डेंटल, डा रागिनी गुप्ता निदेशक नर्सिंग, डा आर सी पाण्डेय ए डी मलेरिया एवं डा सोमेंद्र नाथ जे डी कुष्ठ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त सभी पदाधिकारियों ने बैठक कर आंदोलन को 10 दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। इस बैठक में अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, डी पी ए के महामंत्री उमेश मिश्रा, ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी एम सिंह ,एक्स रे के महामंत्री दिलीप कुमार , डेंटल हेजिनिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डी डी त्रिपाठी महामंत्री राजीव तिवारी, फिजियोथेरेपिसट एसोसिएशन के महामंत्री अनिल चौधरी, बी के सिंह महामंत्री प्रयोगशाला सहायक संघ,एल टी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश चौधरी,प्रदीप कुमार, शोभनाथ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।