-पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स और पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक क्षेत्र में सुपरस्पेशियलिटीज के अगले चरण के पाठ्यक्रम में प्रवेश किया है, यहां अब डीएम (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) और एमसीएच करने के बाद हायर कोर्स की पढ़ाई भी करायी जायेगी। संस्थान ने इसके लिए देशभर के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।
यह जानकारी देते हुए निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद ने सूचित किया है कि लोहिया संस्थान ने शैक्षणिक पाठ्यक्रम शुरू करके अगले स्तर के सुपरस्पेशलिटीज युग में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा है कि इन पाठ्यक्रमों में पहला कोर्स पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स पीडीसीसी ( यह कोर्स एमडी/एमएस के बाद)- पैथोलॉजी, एनस्थीसियोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, रेडियोडायग्नोसिस और ऑर्थोपेडिक्स तथा दूसरा कोर्स पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप (पीडीएफ, डीएम/एमसीएच के बाद)- न्यूरो सर्जरी और स्पाइन सर्जरी शामिल हैं।