-ओपीडी में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टर की राय के साथ ही लिवर की प्रमुख जांच भी फ्री
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अजन्ता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर आलमबाग में कल 23 अप्रैल को पेट सम्बन्धी रोगियों के लिए प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नि:शुल्क ओपीडी का आयोजन किया जा रहा है। इस ओपीडी में हॉस्पिटल में कार्यरत गैस्ट्रो मेडिसिन के सुपर स्पेशियलिस्ट डॉ पीयूष ठाकुर मरीजों को जहां नि:शुल्क सलाह उपलब्ध करायेंगे वहीं लिवर की प्रमुख जांच फाइब्रोस्कैन भी नि:शुल्क की जायेगी।
अस्पताल के अनुसार इस नि:शुल्क ओपीडी में पेट, लिवर, भोजन नली, छोटी आंत, बड़ी आंत, आमाशय, गॉल ब्लैडर की बीमारियों से सम्बन्धित रोगियों के साथ ही जॉइंडिस, हिपेटाइटिस, सिरोसिस, एसिडिटी, रिफ्लेक्स, कोलाइटिस, कब्ज, कैंसर, पथरी के रोगियों को भी नि:शुल्क परामर्श के साथ ही एंडोस्कोपी, ईआरसीपी की सुविधा भी मिलेगी।
अस्पताल ने कहा है कि जो भी रोगी इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाना चाहे तो उसे टेलीफोन नम्बर 0522-4032888 मोबाइल नम्बर 9336906990 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा।