-पूरे प्रदेश में अब 203 सक्रिय केस, लोगों से सतर्कता बनाये रखने की अपील
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना फिर सिर उठा रहा है। बीते तीन दिनों में कोरोना के 28 नये मामले आये हैं। शनिवार को 13, रविवार को 5 तथा आज सोमवार को 10 नये मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को 13 नये मामले आते ही जिलाधिकारी ने आपातकालीन बैठक बुलाकर आवश्यक निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित कोरोना ड्यूटी से जुड़े दूसरे अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट किया है।
इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,52,506 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,09,02,855 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20 तथा अब तक कुल 16,87,604 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 203 एक्टिव मामले हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 3,86,894 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,21,53,649 तथा दूसरी डोज 6,39,42,939 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 18,60,96,588 डोज दी जा चुकी हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।