-हैलीपैड तैयार होने से लेकर सेवा शुरू होने तक में तीन से चार माह का समय लगने की संभावना
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में एक महत्वपूर्ण सेवा जुड़ने की तैयारी चल रही हैं। संस्थान में एयर एम्बुलेंस सेवा तीन से चार माह में शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। बताया जाता है कि संस्थान प्रशासन ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर ली है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नये साल में हैलीपैड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। बताया जाता है कि बड़े क्षेत्रफल वाले इस संस्थान में निर्माणाधीन करीब 558 बेड वाले इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र के पास ही हैलीपैड तैयार किया जाएगा।
एयर एम्बुलेंस का संचालन शुरू होने से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में ब्रेन डेड और जीवित लोगों के अंगों के प्रत्यारोपण की रफ्तार बढ़ेगी।