-शताब्दी हॉस्पिटल में यूपी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन ने किया उद्घाटन
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेज़ 2 में पी एम् केअर फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ एवं वृक्षारोपण आशुतोष टंडन, नगरीय विकास तथा गरीबी उन्मूलन मंत्री द्वारा किया गया |
इस अवसर पर आशुतोष टंडन ने कहा केजीएमयू के लिए आज बहुत शुभ दिन है कि 3000 ली0/मि0 क्षमता का प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ हो रहा है। कोरोना काल में देश को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा था। कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान भी गंवाई, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कोविड के समय किये गए चिकित्सकीय कार्यों के लिए केजीएमयू कुलपति समेत डाक्टरों, नर्सों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया |
इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारम्भ के अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज से चिकित्सा विश्वविद्यालय में 1 लाख 10 हजार की ऑक्सीजन की क्षमता मौजूद है। यह प्लांट चिकित्सा विश्वविद्यालय की ऑक्सीजन क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा और हमें कोरोना से आगे की लड़ाई के लिए और भी मजबूत करेगा | कुलपति ने डीआरडीओ व एनएचएआई का भी आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
उदघाटन कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा, सी0एम्0एस0 प्रो0एस0एन0संखवार , प्रो0उमा सिंह , प्रो0 कीर्ति श्रीवास्तव एवं डा0 डी. हिमांशु, डा0 संतोष कुमार,एम एस शताब्दी एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।