-आईएमए लखनऊ ने जारी किये विशेषज्ञों के मोबाइल नम्बर
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टन्डन की अपील के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ अपनी हेल्पलाइन पुनः जारी की हैं। नयी जारी हेल्पलाइन में जिन चिकित्सकों के परामर्श मिलेंगे उनमें शरीर के अनेक प्रकार के रोगों के विभिन्न विशेषज्ञ शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें मनोरोग विशेषज्ञ भी हैं।
यह जानकारी यहां अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव, सचिव डॉ जेडी रावत, संयोजक डॉ मनीष टंडन की ओर से जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा द्वारा सामाजिक आवश्यकताओं के तहत कोरोना महामारी में आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा की जा रही है।
बताया गया है कि इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण के लिए फ़ोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दी जायेगी। इस हेल्पलाइन में चिकित्सकों का पैनल पुनर्गठित किया गया है। इसके तहत 11 चिकित्सकों के नाम एवं फोन नंबर इस प्रकार हैं :-
1. डॉ जेके बंसल नेत्र रोग विशेषज्ञ 9839011181
2. डॉ रहबर अंसारी, कान, नाक गला विशेषज्ञ 9839096242
3. डॉ आलोक गुप्ता, गठिया रोग विशेषज्ञ 9450396006
4. डॉ हरिओम गुप्ता, सर्जरी 9452238261
5. डॉ शाश्वत सक्सेना, मनोरोग विशेषज्ञ 6394992633
6. डॉ प्रियदर्शी श्रीवास्तव 9703533694
7. डॉ शिल्पी चौहान, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ 8172851955
8. डॉ जुनैद अहमद, पेट रोग विशेषज्ञ 7835056104
9. डॉ अवध कपूर, फिजीशियन 7388824477
10. डॉ विनीश सिंह, मूत्र रोग सर्जन 7275981480
11. डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, कैंसर सर्जन 9415152998