तीन साल के लिए निर्धारित की गयी फीस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र के 13 डेंटल कॉलेजों तथा 23 मेडिकल कॉलेजों की फीस प्रथम बार निर्धारित की गई है। जनसामान्य को शिक्षा की सुगमता के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 8.50 से लेकर 11.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है जबकि बीडीएस के लिए 1.37 लाख रुपये से लेकर 3.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
यह जानकारी प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार 18 जुलाई को यहां विधान सभा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी है। उन्होंने बताया कि यह फीस शैक्षणिक सत्र 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के लिए निर्धारित की गई है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के मनमानी फीस पर अंकुश लगाने के लिए फीस नियमन समिति भी बनाई गई है।
शैक्षणिक सत्र, 2016-17 हेतु निजी क्षेत्र द्वारा संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रमों हेतु 11.30 लाख रुपये एवं बीडीएस पाठ्यक्रम हेतु 3.25 लाख रुपये अन्तरिम शुल्क समस्त संस्थानों हेतु निर्धारित थी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times