-लिवर, गॉलब्लैडर और पैंक्रियाज की बीमारियों का इलाज होगा विभाग में
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के नये खुले हेपेटोलॉजी विभाग में 19 फरवरी से ओपीडी सेवायें शुरू हो रही हैं। ओपीडी सेवायें सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार सुबह 9.30 से अपरान्ह 2.30 बजे तक उपलब्ध होगी।
संस्थान के निदेशक डॉ आरके धीमन ही हेपेटोलॉजी विभाग के अध्यक्ष हैं। आपको बता दें कि यह उत्तर प्रदेश का यह प्रथम हेपेटोलॉजी विभाग है। इस विभाग के खुलने से लिवर के जटिल रोगियों के उपचार की सेवाओं में बहुत लाभ होगा।
डॉ धीमन का कहना है कि लिवर के रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करना विभाग का लक्ष्य है। विभाग की सबसे पहली प्राथमिकता गंभीर रूप से बीमार यकृत के रोगियों को सर्वथा सुलभ और सस्ता उपचार उपलब्ध कराना है। हैपेटोलॉजी विभाग के बाह्य रोगी विभाग में यकृत, गॉलब्लैडर और पैंक्रियाज की बीमारियों से ग्रस्त रोगियों का उपचार किया जायेगा। इस विभाग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा 16 फरवरी को किया गया था।