Saturday , November 23 2024

डॉ मनीराम सिंह को पहला हकीम राम लुभाया नेशनल अवॉर्ड

-वर्ल्‍ड यूनानी डे पर 11 चिकित्‍सकों को दिया गया राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। स्‍टेट तकमित उत तिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ (राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मनीराम सिंह को हकीम राम लुभाया नेशनल अवॉर्ड 2021 से सम्‍मानित किया गया है। हकीम राम लुभाया नेशनल अवॉर्ड पाने वाले डॉ मनीराम पहले चिकित्‍सक हैं। नयी दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि तेलंगाना राज्‍य के मंत्री डॉ वेणुगोपालाचार्य ने डॉ मनीराम सिंह के अतिरिक्‍त 10 अन्‍य चिकित्‍सकों को भी विभिन्‍न पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया है। आपको बता दें वर्ल्‍ड यूनानी डे के अवसर पर यूनानी विधा में आउट स्टैंडिंग कार्य करने वाले स्‍कॉलर्स को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाता है।

यह जानकारी देते हुए ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बि कांग्रेस के महासचि‍व डॉ सैय्यद अहमद खान ने बताया कि वर्ल्‍ड यूनानी डे (12 फरवरी) के मौके पर नयी दिल्‍ली में जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर में पूर्व के वर्षों की तरह ऑल इंडिया तिब्बि कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्‍वागत भाषण डॉ सैय्यद अहमद खान ने दिया तथा कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जामिया हमदर्द के कुलपति प्रो एम ए जाफरी ने की।

इस मौके पर एक सिम्‍पोजियम का आयोजन भी किया गया, साथ ही एक स्‍मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में जिन चिकित्‍सकों को नेशनल अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है उनमें पद्मश्री प्रो सईद जि़ल्‍लुर्रहमान, प्रो अनवर, प्रो साकिर जमील, डॉ एस पी भटनागर भी शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में तिब्बि कॉन्‍ग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉ मुश्‍ताक अहमद ने धन्‍यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रो इदरीस, डॉ मुजबिर्रहमान, डॉ निज़ाम, डॉ रशीदुल्‍इस्लाम, प्रो जुगल किशोर, प्रो मोहम्‍मद अख्‍तर सिद्दीकी, डॉ राहत अली, प्रो अग्रवाल, डॉ सैय्यद फारुक, प्रो मोहम्‍मद असलम, डॉ नाहिद परवीन, डॉ फक्रे आलम, डॉ जिलाउल हक समेत देश के अनेक राज्यों से आये करीब 250 लोग शामिल हुए।