-केजीएमयू के इतिहास में पहली बार हुए दंत परिषद के चुनाव में डॉ पवित्र रस्तोगी पराजित
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के इतिहास में पहली बार हुए भारतीय दंत परिषद के सदस्य के चुनाव में दंत विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ अनिल चंद्रा विजयी हुए। उन्होंने पीरियोडोन्टोलॉजी विभाग के डॉ पवित्र रस्तोगी को मात दी।
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कुलपति की अध्यक्षता में केजीएमयू की यूनिवर्सिटी कोर्ट की बैठक आज 19 जनवरी को आहूत की गई, इसका संचालन कुलसचिव द्वारा किया गया। इस बैठक में भारतीय दंत परिषद नई दिल्ली के सदस्य का चुनाव कराया गया जिसमें दो प्रत्याशी डॉ अनिल चंद्रा और डॉ पवित्र रस्तोगी ने अपनी दावेदारी पेश की थी।
इस चुनाव में चिकित्सा विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान में यूनिवर्सिटी कोर्ट के सदस्यों एवं कार्य परिषद के सदस्यों ने भी भाग लिया। मतदान में कुल 72 मत पड़े जिसमें डॉ अनिल चंद्रा को 46 मत तथा डॉ पवित्र रस्तोगी को 25 मत प्राप्त हुए तथा एक मत अवैध घोषित कर दिया गया।