-9 दिसम्बर से लोहिया संस्थान के आईसीयू में थे भर्ती
सेहत टाइम्स ब्यूरे
लखनऊ। चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चीफ फार्मासिस्ट श्री शरण श्रीवास्तव (एसएस श्रीवास्तव) का सोमवार को पोस्ट कोविड बीमारी के चलते निधन हो गया। एसएस श्रीवास्तव की असमय मृत्यु पर फार्मासिस्टों में जबरदस्त शोक की लहर है।
राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री शरण श्रीवास्तव 28 नवम्बर, 2020 को कोविड पॉजिटिव हो गये थे। इसके बाद इलाज के बाद वे कोविड निगेटिव हो गये थे लेकिन उन्हें पोस्ट कोविड निमोनिया हो गया जिसके बाद लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इन्टेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) में बीती 9 दिसम्बर से भर्ती थे। जहां सोमवार 4 जनवरी के उनकी मृत्यु हो गयी।
सुनील यादव ने एसएस श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ज्ञात हो श्री श्रीवास्तव लंबे समय तक लोहिया चिकित्सालय में फार्मेसिस्ट व चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात रहे हैं, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हंसमुख स्वभाव वाले श्री शरण की मौत का समाचार जिसने सुना, चौंक उठा।