Saturday , May 4 2024

महामारी कोविड से लड़ते हुए यूपी में 41 चिकित्‍सक हो चुके हैं शहीद

-इनमें सर्वाधिक पांच चिकित्‍सक प्रयागराज के, लखनऊ-आजमगढ़ के चार-चार शामिल


सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। इस महामारी से निपटने में भूमिका बहुत से लोगों से निभायी है और निभा रहे हैं। इन फ्रंटलाइनर्स वारियर्स यानी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की बात करें तो थोड़ी सी भी बीमारी में सबसे पहले याद आने वाला और काम आने वाला जो व्‍यक्ति होता है वह एक चिकित्‍सक है। उत्‍तर प्रदेश में भी अनेक चिकित्‍सकों ने हर आम और खास की सेवा करने की अपनी शपथ को निभाते हुए कोविड उपचार के युद्ध में डटे रहते हुए प्रदेश के 23 जिलों के 41 चिकित्‍सक अपने प्राणों की आहूति दे चुके हैं। इनमें सर्वाधिक पांच चिकित्‍सक प्रयागराज के हैं जबकि राजधानी लखनऊ और आजमगढ़ के चार-‍चार चिकित्‍सकों का नाम इन शहीदों की सूची में दर्ज है।


प्रयागराज में पांच और लखनऊ व आजमगढ़ में चार-चार के अतिरिक्‍त वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, गाजियाबाद, भदोही, आगरा, अम्‍बेडकरनगर और औरैया के दो-दो तथा मेरठ, देवरिया, बलिया, बलरामपुर, रामपुर, उरई, नोएडा, बरेली, जौनपुर, बुलंदशहर, चित्रकूट और हरदोई के एक-एक चिकित्‍सक इस कोविड-19 महामारी से लड़ते-लड़ते शहीद हो चुके हैं।


यूपी के शहीद चिकित्‍सकों की सूची

  1. डॉ जे एल अग्रवाल, मेरठ
  2. डॉ राजीव रंजन, देवरिया
  3. डॉ आसिफ कमाल, लखनऊ
  4. डॉ जी सी उपाध्याय, बलिया
  5. डॉ जंग बहादुर, वाराणसी
  6. डॉ आर पी मिश्रा, बलरामपुर
  7. डॉ एस पी द्विवेदी, इलाहाबाद
  8. डॉ गणेश प्रसाद, इलाहाबाद
  9. डॉ शहाबुद्दीन, रामपुर
  10. डॉ सुनील अग्रवाल, उरई
  11. डॉ के आर आज़मी, गोरखपुर
  12. डॉ के जे एस सलूजा, कानपुर
  13. डॉ ज्ञान प्रभाकर, कानपुर
  14. डॉ अनुराग टोंक, गाजियाबाद
  15. डॉ एम एम केसरवानी, गाजियाबाद
  16. डॉ एस एन प्रसाद, भदोही
  17. डॉ लोकेश गुप्ता, ग्रेटर नोएडा
  18. डॉ बी एस निगम, लखनऊ
  19. डॉ वकील खान, इलाहाबाद
  20. डॉ अनुपम जायसवाल, इलाहाबाद
  21. डॉ सुरेश सोंधी, बरेली
  22. डॉ ए हलीम, आजमगढ़
  23. डॉ इमरियाज़, आज़मगढ़
  24. डॉ आर पी सिंह, जौनपुर
  25. डॉ अजीजुद्दीन, लखनऊ
  26. डॉ जे पी सिंह, भदोही
  27. डॉ एस के गर्ग, बुलंदशहर
  28. डॉ टी एन ढोल लखनऊ
  29. डॉ दिव्य प्रकाश, आगरा
  30. डॉ सत्य प्रकाश गौतम, अंबेडकरनगर
  31. डॉ अशोक गर्ग, औरैया
  32. डॉ मनीष ढींगरा, आज़मगढ़
  33. डॉ कमलेश कुमार केसरवानी इलाहाबाद
  34. डॉ वी के अग्रवाल, वाराणसी
  35. डॉ दिव्य प्रकाश, आगरा
  36. डॉ सत्य प्रकाश गौतम, अंबेडकरनगर
  37. डॉ अशोक गर्ग, औरैया
  38. डॉ मनीष ढींगरा, आज़मगढ़
  39. डॉ ध्रुव कुमार, चित्रकूट
  40. डॉ डी के कपूर, हरदोई
  41. डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव, गोरखपुर