Wednesday , January 15 2025

डॉ अनूप अग्रवाल एशिया पैसिफि‍क ट्रॉमा सोसाइटी के प्रेसीडेंट इलेक्‍ट घोषित

-एशिया पैसिफि‍क ऑर्थोपैडिक‍ एसोसिएशन का ट्रॉमा स्‍पेशियलिटी सेक्‍शन है एशिया पैसिफि‍क ट्रॉमा सोसाइटी

डॉ अनूप अग्रवाल

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वरिष्‍ठ ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ अनूप अग्रवाल को सर्वाधिक सदस्‍यों वाली विश्‍व की सबसे बड़ी एसोसिएशन, एशिया पैसिफि‍क ऑर्थोपैडिक‍ एसोसिएशन (एपीओए) के ट्रॉमा स्‍पेशियलिटी सेक्‍शन एशिया पैसिफि‍क ट्रॉमा सोसाइटी का प्रेसीडेंट इलेक्‍ट घोषित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए डॉ अनूप अग्रवाल ने बताया कि बीती 21 सितम्‍बर को ऑनलाइन सम्‍पन्‍न हुई वार्षिक आम सभा (एजीएम) में उन्‍हें (डॉ अनूप अग्रवाल को) प्रेसीडेंट इलेक्‍ट पद से सम्‍मानित किये जाने की घोषणा की गयी।

ज्ञात हो टर्की से लेकर न्‍यूजीलैंड तक एशिया के खाड़ी, भारतीय उप महाद्वीप, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी एशिया के 26 देशों के ऑर्थोपैडिक सर्जन इस सोसाइटी में शामिल हैं। यह 75,000 से ज्‍यादा सदस्‍यों वाली विश्‍व की सबसे बड़ी एसासिएशन है।