Wednesday , January 15 2025

लखनऊ में इस रविवार फि‍र 999 नये कोरोना मरीज, 17 संक्रमितों की मौत

-गोमती नगर व इन्दिरा नगर क्षेत्रों में सर्वाधिक मामले निकल रहे

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड महामारी की गिरफ्त में चल रहे लखनऊ में कोरोना आफत मचाये हुए है। नये मिले मरीजों की संख्‍या ने पिछले रविवार की संख्‍या को इस रविवार दोहराया है। आज रविवार 6 सितम्‍बर को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट में 999 नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं, जबकि इस अवधि में यहां 17 मौतें हुई हैं। पिछले रविवार 30 अगस्‍त को भी एक दिन में 999 नये मरीज मिले थे। आज कुल 651 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

सीएमओ कार्यालय के जारी विज्ञप्ति के अनुसार गोमती नगर और इन्दिरा नगर आज भी सर्वाधिक मरीज वाले इलाके बने रहे, गोमती नगर में 58 और इन्दिरा नगर में 53 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा  आशियाना में 37, आलमबाग में 39, ठाकुरगंज में 35, तालकटोरा में 42, हसनगंज में 27, हजरतगंज में 27, मड़ियांव में 38, रायबरेली रोड में 39, अलीगंज में 42, जानकीपुरम में 36, महानगर में 29, कैण्ट में 32, चौक में 31, चिनहट में 35, पारा में 23, नाका में 25, सहादतगंज में 27, गोमती नगर विस्तार में 29, विकासनगर में 29, कृष्णानगर में 24, मड़ियांव में 29, हजरतगंज में 27, हुसैनगंज में 15 सहित कुल 999 नये संक्रमित रोगी पाये गये।

651 और डिस्‍चार्ज, 8542 सक्रिय रोगी

सीएमओ के अनुसार अब तक कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या 21210 है इनमें होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगियों की संख्‍या 14908 है जबकि इस समय होम आईसोलेशन में 6302 लोग हैं। लखनऊ में अब तक 32499 लोग कोविड के शिकार हो चुके हैं, जबकि कोरोना से अब तक मौत का कुल आंकड़ा 437 पहुंच गया है। आज डिस्‍चार्ज हुए 651 मरीजों के साथ अब तक ठीक होकर डिस्‍चार्ज होने वालों का आंकड़ा 23520 पहुंच गया है। यहां इस समय 8542 सक्रिय रोगी हैं।