Friday , November 22 2024

लखनऊ में भी टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 999 मरीज, दवा व्‍यापारी सहित आठ की मौत

-सर्वाधिक 48 नये मरीज इन्दिरा नगर में, गोमती नगर में 45

-अब तक कुल 19,342 ठीक हो चुके, इस समय एक्टिव केस 7168

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना महामारी ने यूपी की राजधानी लखनऊ को जबरदस्‍त तरीके से गिरफ्त में ले रखा है, दिनों दिन बढ़े हुए आंकड़े ने रविवार को मिली दैनिक रिपोर्ट में सारे पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए एक दिन में मिलने वाले नये संक्रमित मरीजों की संख्‍या 999 पहुंच गयी, जबकि दवा व्‍यापारी सहित आठ लोगों की मौत का समाचार है। सबसे ज्‍यादा मिलने वाले मरीजों की बात करें तो इन्दिरा नगर में एक बार फि‍र से सबसे ज्‍यादा 48 नये मरीज पाये गये हैं, जबकि गोमती नगर में 45 नये केस मिले हैं।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कार्यालय द्वारा रविवार 30 अगस्‍त को जारी सूचना के अनुसार जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 3953 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है ।

रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रवार नये मरीजों में इंदिरा नगर में 48, ठाकुरगंज में 27, तालकटोरा में 36, हसनगंज में 21, गोमती नगर में 45, महानगर में 38, हजरतगंज में 32, मड़ियांव में 26, रायबरेली रोड में 41, चौक में 33, जानकीपुरम में 37, विकासनगर में 27, सआदतगंज में 13, गुडम्बा में 17, कृष्णानगर में 14, कैंट में 44, आलमबाग में 41, नाका में 18, अलीगंज में 37, काकोरी में 15, हुसैनगंज में 14, सरोजनीनगर में 12, चिनहट में 18 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

लखनऊ में अब तक कुल पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्‍या 26,856 हो गयी है, जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्‍या 346 पहुंच गयी है। अब तक 19,342 लोग ठीक हो चुके हैं, जिले में इस समय कुल एक्टिव केसों की संख्‍या 7168 है।

लखनऊ केमिस्‍ट एसोसिएशन के मयंक रस्‍तोगी के अनुसार न्यू मेडिसिन मार्केट अमीनाबाद स्थित नरेंद्र मेडिसिन कम्पनी के प्रोपराइटर प्रदीप रस्तोगी की एरा अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। प्रदीप रस्तोगी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती हुए थे, उनका पांच दिनों से एरा अस्पताल में उपचार चल रहा था। एसोसिएशन ने उनकी आत्‍मा की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है।