Thursday , August 21 2025

नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन ने शुरू की 24×7 इमरजेंसी टेलीमेडिसिन सेवा

-200 डॉक्‍टरों की टीम में 80 विधाओं के विशेषज्ञ शामिल

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 की रोकथाम और उपचार के क्रम में चल रहे लॉकडाउन की अवधि में नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन, अवध एवं कानपुर प्रांत की तरफ से की 24 घंटे टेलीमेडिसिन सेन्टर संचालित‍ किया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर फोन कर सहायता प्राप्‍त की जा सकती है। इसके लिए बनाये गये कॉल सेंटर का नम्‍बर 8887019129 है। इसके तहत अब तक सैकङों मरीजों को सुविधा दी गयी है।

ऑर्गेनाइजेशन के सचिव डॉ भूपेन्‍द्र सिंह ने बताया कि इस सेवा में लगभग 200 चिकित्सकों का समूह कार्य कर रहा है, जिसमें 80 विभिन्न विधाओं के स्पेशलिस्ट डॉक्टर जनता की सेवा में उपलब्ध हैं।

डॉ भूपेन्‍द्र ने बताया कि इस नम्बर पर लोग फोन या अपनी रिपोर्ट, लक्षण लिखकर, फोटो भेजकर व्हाट्स एप भी कर सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि यह सुविधा आजकल की लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए शुरू की गयी है, इसका लाभ लॉकडाउन की अवधि तक ही रहेगा।