Saturday , November 23 2024

केजीएमयू और लोहिया संस्‍थान सहित सभी सरकारी अस्‍पताल अलर्ट पर

आईएमए की 24 घंटे की हड़ताल के मद्देनजर सीएमओ ने भेजा पत्र  

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर कल बुधवार को हड़ताल के मद्देनजर सभी छोटे-बड़े सरकारी अस्‍पतालों को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी की ओर से पत्र लिखकर अलर्ट किया गया है।

सीएमओ डॉ नरेन्‍द्र अग्रवाल द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आईएमए ने 31 जुलाई प्रातः 6:00 बजे से अगले दिन प्रातः 6:00 बजे तक 24 घंटे की हड़ताल का निर्णय लिया है। पत्र में निजी चिकित्सालयों के बंद होने के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए अपने-अपने चिकित्सालयों को सजग एवं सतर्क रखते हुए मांगे जाने पर/आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। यह भी कहा गया है कि किसी भी मरीज को लौटाया न जाए, इस बात का ध्यान रखने के लिए संबंधित व्‍यक्ति को निर्देश जारी कर दें।

सीएमओ द्वारा यह पत्र बलरामपुर चिकित्सालय/ लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय/ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय/ डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय/ डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान/ किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय एवं गांधी मेमोरियल चिकित्सालय लखनऊ/ बीआरडी चिकित्सालय,महानगर/ रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय राजाजीपुरम/ राम सागर मिश्रा चिकित्सालय साड़ा मऊ बीकेटी/ संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज/ वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय/ वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सभी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मुखिया को भेजा गया है।