Sunday , November 24 2024

डॉ गीता खन्‍ना को लगातार चौथी बार हेल्‍थ आइकन अवॉर्ड

आईवीएफ के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए किया गया सम्‍मानित

लखनऊ। यह भी एक संयोग ही था कि वर्ल्‍ड आईवीएफ डे के दिन ही लखनऊ की पहली टेस्‍ट ट्यूब बेबी ‘प्रार्थना’ का जन्‍म कराने वाली  अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर की निदेशक व वरिष्‍ठ आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ गीता खन्‍ना को लगातार चौथे वर्ष आइकंस ऑफ हेल्‍थ अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है। डॉ गीता को यह अवॉर्ड आईवीएफ के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया। गुरुवार को होटल ताज में आयोजित समारोह डॉ गीता को यह अवॉर्ड उत्‍तर प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा प्रदान किया गया।

आपको बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्‍सकों को टाइम्‍स ऑफ इंडिया प्रत्‍येक वर्ष आइकन अवॉर्ड से सम्‍मानित करता है। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य आइकन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। आईवीएफ प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए अजंता हॉस्पिटल की डाइरेक्‍टर व वरिष्‍ठ आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ गीता खन्ना को सम्मानित किया गया। उन्हें लगातार चौथी बार यह पुरस्कार मिला है।