सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों की टॉप 70 सूची जारी

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) ने देश के टॉप चिकित्सा संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है। पहले स्थान पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली है। हालांकि इसके मूल में भी केजीएमयू ही है क्योंकि एम्स दिल्ली को स्थापित करने वाले चिकित्सकों ने भी शिक्षा केजीएमयू से ही प्राप्त की है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू का नाम अगर दुनिया भर में है तो निश्चित रूप से उसके कार्यों और उस कार्य को करने वाले लोगों से है, इस काबिलियत का झंडा बुलंद कर रहे दुनिया भर में फैले जॉर्जियंस के कार्य करने की प्रवृत्ति को केजीएमयू में वर्तमान में कार्य कर रहे शिक्षक, चिकित्सक व अन्य लोगों ने कायम रखा है, इसीलिए देश के चिकित्सा संस्थानों में इसे दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

आपको बता दें इस रैंक को तैयार करते समय जो मापदंड देखे जाते हैं, उनमें संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की गुणवत्ता, संस्थान के शोध कार्य सहित अकादमिक निर्माण में योगदान जैसी बातों का आकलन किया जाता है। 70 रैंकिंग वाली इस सूची में 500 में से 461.95 अंक हासिल करके एम्स दिल्ली ने प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं निजी मेडिकल कॉलेज की बात करें तो 371.77 अंकों के साथ क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ने प्रथम स्थान हासिल किया है। सरकारी चिकित्सा संस्थानों में 312.59 अंक प्राप्त करके केजीएमयू को दूसरा स्थान तथा यूनिवर्सिटी कॉलेजेस ऑफ मेडिकल साइंसेज, नयी दिल्ली ने 295.3 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। निजी मेडिकल कॉलेजों में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल ने दूसरा स्थान तथा सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बंगलौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times