‘मैन ऑफ द मैच’ बने डॉ.सचिन वैश्य, 13 रन देकर 3 विकेट लेने वाले डॉ.फिरोज बने आकर्षक का केन्द्र
लखनऊ। अलीगंज स्थित एलडीए स्टेडियम में रविवार को प्रांतीय चिकित्सक एसोसिएशन इलेवन ने मैत्री क्रिकेट मैच में मीडिया इलेवन को भारी अंतर से पराजित कर दिया। टॉस जीतने के बाद पीएमएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान से 161 रन का लक्ष्य मीडिया इलेवन को दिया। जबाब में मीडिया इलेवन 92 रन ही बना सकी। शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच विजयी टीम के डॉ.सचिन वैश्य को दिया गया जबकि कैप्टन डॉ.अमित सिंह को पीएमएस संघ के अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार यादव ने विनर ट्रॉफी भेंट करने के साथ ही सभी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बल्लेबाजी की करने उतरे डॉ.सचिन वैश्य और कैप्टन डॉ.अमित सिंह ने, शुरूआत में सधी हुई बैटिंग करते हुए पांच ओवर में 56 रन बना लिये। इसके बाद डॉ.अमित मात्र छह रन पर, 19 रन पर डॉ.मुकुंद, 17 बनाने वाले डॉ.जितेन्द्र और शून्य पर डॉ.रेहान व डॉ. मोहित 15 रन बनाकर आऊट हो गये। दूसरे छोर पर 37 रन बनाकर डॉ.सचिन ोल रहे थे कि मनीष श्रीवास्तव की गेंद पर मात खा गये। इसके अलावा प्रकृक्षित व डॉ.रेहान के 19 व 5 रन बनाये। खास बात रही कि मैच में मीडिया इलेवन की तरफ से वाइड गेंद फेकने की भरमार रही, 38 वाइड गेंदों के अतिरिक्त रनों की बदौलत पीएमएस इलेवन का स्कोर 20 ओवर में 161 पहुंच गया। मीडिया इलेवन की ओर से मनीष श्रीवास्तव ने चार ओवर में 36 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाये, जबकि किफायती बॉलिंग करने वाले 23 रन देकर अवनीश गुप्ता और मुलायम यादव व आलोक उपाध्याय ने एक एक बल्लेबाज को पैवेलियन भेजा। जबकि विजय मिश्र ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को बांधे रखा। भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरे मीडिया इलेवन के सुशील पहले ही ओवर में डॉ.अनूप की फिरकी में फंस गयें, जबकि नीरज ने 20, विजय कांत ने 10, मुलायम ने 13, पदमाकर पाण्डेय के 9 रन बनाये। इसके अलावा हिमांशु दीक्षित, आलोक उपाध्याय, प्रियम पाठक, अवनीश गुप्त, मनीष श्रीवास्तव व विजय मिश्र ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन गेंद शेष रहते हुए स्कोर 92 रन तक पहुंचा सके। पीएमएस टीम की ओर से मात्र 13 रन देकर तीन विकेट लेने वाले डॉ.फिरोज सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुये, जबकि 18 रन देकर डॉ.विश्वास ने दो, डॉ.अनूप ने दो, डॉ.रेहान ने एक विकेट लिया। पीएमएस ने 69 रनो से सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच में विजय दर्ज की। मैच की कमेंट्री की बागडोर अश्वनी रंजन, गौरव सहगल और डॉ.राजीव बंसवाल ने संभाली।