-68 नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये, 40 और रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गये
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना अब कार्यालयों में प्रवेश कर चुका है, सीएमओ से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण ने 79 नये मामले सामने आये, इनमें डायल 102 एम्बुलेंस सेवा के 18 कर्मी और स्वास्थ्य भवन के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं। स्वास्थ्य भवन में अब तक कुल चार कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं। आज 68 नये हॉट स्पॉट बनाये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र अग्रवाल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज मिले नये 79 पॉजिटिव रोगियों में (28 महिला एवं 51 पुरुष) पाये गये। इनमें सर्वोदयनगर में 6, पुलिस लाइन में 6, एम्बुलेंस सेवा 102 में 18, इन्दिरानगर में 8, एल0डी0ए0 कॉलोनी में 4, बालागंज में 2, सिग्नेचर बिल्डिंग में 2, स्वास्थ्य भवन में 3, होमगार्डस मुख्यालय में 4, चौक में 4, जानकीपुरम में 9, कल्याणपुर में 3, कल्याणपुर में 3, राजाजीपुरम् में 2, अमीनाबाद में 2, गौतमपल्ली में 1, कृष्णानगर में 1 और गोमतीनगर में 1 रोगी पाया गया है।
आज कुल 40 रोगियों को (के0जी0एम0यू0-1, एस0जी0पी0जी0आई0-2, एल0बी0आर0एन0-11, डा0 आर0एम0एल0-15, आर0एस0एम0-6, ई0एस0आई0-5) को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 68 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 31 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है।