-प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 31,987 पहुंची, लखनऊ के हालात सबसे खराब
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। 24 घंटों में मिलने वाले नए मरीजों और मौतों की संख्या और बढ़ी है। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल, आईएएस संजय सिंह के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबर है। बीते 24 घंटों में राज्य में 6023 नये मरीजों के चि榖न्हित किये गये हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में इस समय सक्रिय संक्रमितों की संख्या 31,987 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी फेसबुक पर दी है। जबकि भाजपा संगठन के महामंत्री सुनील बंसल भी एंजीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनकी आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह के भी कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर है, इसके बाद नियुक्ति अनुभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को होम क्वॉरंटीन रहने की सूचना दी गयी है। इनके अतिरिक्त हजरतगंज स्थित एक्सिस बैंक के 11 कर्मचारियों के भी संक्रमित होने की सूचना है।
7 अप्रैल को विभाग द्वारा जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार 40 मौतों में लखनऊ में 6 कानपुर नगर में 5, प्रयागराज में 3, वाराणसी में 3, बलिया में 4, मुरादाबाद में दो, गाजीपुर में दो, अमरोहा में दो, फतेहपुर में दो मौतों के साथ ही गोरखपुर, बुलंदशहर, रायबरेली, हरदोई, इटावा, चंदौली, मैनपुरी, शामली, कन्नौज, भदोही, कौशांबी में एक-एक मौत का समाचार है।
राज्य में नए पाये गये मरीजों की बात करें तो लखनऊ में 1333, प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593, कानपुर नगर में 300, गौतम बुद्ध नगर में 125, मेरठ में 126, गोरखपुर में 159, झांसी में 188, जौनपुर में 109, आजमगढ़ में 100, चंदौली में 108 मरीज सामने आए हैं। इनके अलावा गाजियाबाद में 76, बरेली में 75, मुरादाबाद में 46, अलीगढ़ में 17, आगरा में 49, सहारनपुर में 32, मुजफ्फरनगर में 72, अयोध्या में 33, बाराबंकी में 50, बलिया में 97, लखीमपुर खीरी में 34, मथुरा में 55, शाहजहांपुर में 63, देवरिया में 28, बुलंदशहर में 10, रायबरेली में 67, हरदोई में 23, महाराजगंज में 12, इटावा में 19, कुशीनगर में 18, रामपुर में 13, प्रतापगढ़ में 45, गाजीपुर में 39, बस्ती में 19, गोंडा में 29, सुल्तानपुर में 59, सोनभद्र में 38, सीतापुर में 43, उन्नाव में 49, फर्रुखाबाद में 26, बिजनौर में 28, हापुड़ में 26, अमरोहा में 12, बहराइच में 30, फिरोजाबाद में 54, बदायूं में 17, सिद्धार्थ नगर में 23, जालौन में 32, बांदा में 88, ललितपुर में 66, फतेहपुर में 21, अमेठी में 13, औरैया में 45, मिर्जापुर में 45, संत कबीर नगर में 31, कन्नौज में 20, मऊ में 31, बलरामपुर में 15, भदोही में 38, बागपत में 10, चित्रकूट में 71, कौशांबी में 25, अंबेडकर नगर में 23 और महोबा में 11 मरीजों के साथ शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या प्रत्येक में 10 से कम है।
रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 1484 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जबकि इस समय पूरे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,987 पहुंच गई है। मरने वालों का अब तक का कुल आंकड़ा 8964 पहुंच गया है जबकि अब तक 604979 लोग ठीक हो चुके हैं।